Chhattisgarh में नक्सलियों से मुठभेड़ में 23 जवान शहीद, गृह मंत्री ने कहा व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत

नक्सलियों

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के नक्सली प्रभावित (naxal influenced) जिले बीजापुर (bijapur) में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ (encounter) हुई। इस मुठभेड़ में लगभग 23 सुरक्षाकर्मियों के शहीद (martyr) होने की खबर है। 23 शवों को निकाला जा चुका है। अब तक तकरीबन 30 जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। इसकी पुष्टी बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

इस बड़ी नक्सली घटना को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह असम में अपना चुनाव प्रचार छोड़कर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले का ज़िक्र किया और कहा कि सभी जवानों को नमन करता हूँ और सभी देशवासियों को और शहीद जवानों के परिवारों को आश्वासन दिलाता हूँ कि किसी भी जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News