6th-7th Pay Commission, Employees DA Hike : कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसद वृद्धि की घोषणा की गई थी। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी। वहीं अब इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही उनके वेतन में 27000 रुपए तक की वृद्धि देखी जाएगी।
महंगाई भत्ते में 42 फीसद का लाभ
झारखंड में राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई थी। बीते दिनों कैबिनेट बैठक में इसपर मुहर लगाई थी। वहीं अब केंद्र सरकार के अनुरूप 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से सातवें वेतन पुनरीक्षण का लाभ ले रहे कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में 42 फीसद का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए संकल्प जारी कर दिया गया। बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसद डीए वृद्धि का लाभ दिया जा रहा। DA वृद्धि के कारण सरकारी खजाने पर 441.52 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का प्रभाव पड़ेगा।
4 महीने के एरियर का भुगतान
आदेश जारी होने के साथ ही कर्मचारियों को एक तरफ जहां महंगाई भत्ते के 42 फीसद वेतन के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। वही उन्हें 4 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। सभी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से प्रभावी की गई है। वहीं पेंशनर्स के लिए भी 42 फीसद महंगाई राहत मूल पेंशन पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
छठे वेतनमान कर्मचारियों के DA में 9 फीसद की वृद्धि
इतना ही नहीं सरकार द्वारा छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के भी महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। उनके महंगाई भत्ते को नौ फीसद की दर से बढ़ाया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। 28 फरवरी 2009 से छठा केंद्रीय वेतनमान प्राप्त करें कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 212% से बढ़ाकर 221% किया गया है।
महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर 27 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में सहमति बनी थी। सीएम की सहमति के बाद 3 मई को वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में संकल्प जारी किया गया है। वहीं अब कर्मचारियों को 4 महीने के एरियर सहित बढ़े हुए डीए का भुगतान जून महीने से किया जाएगा।