कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 22 अगस्त से पहले होगा वेतन-भत्ते सहित बोनस का भुगतान, खाते में आएंगे 30000 तक रुपए

Employees Salary, Salary Payment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जुलाई महीने का वेतन 22 अगस्त से पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें त्योहारी भत्ते और बोनस का भी लाभ दिया जाएगा। हाई कोर्ट द्वारा सरकार को 25 अगस्त तक भुगतान करने के निर्देश देने के बाद सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों की वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी।

महीने के वेतन 22 अगस्त से पहले उपलब्ध

केरल सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। KSRTC कर्मचारियों को जुलाई महीने के वेतन 22 अगस्त से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें बोनस और त्योहार भत्ते ओणम से पहले मिलेगा। मंत्री बाल गोपाल, एंटोनी राजू और शिवम कुट्टी ने मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ चर्चा में यह शासन दिया है।

मिलेगा भत्ता बोनस का लाभ 

बता दें कि पिछले साल केएसआरटीसी कर्मचारियों को ओणम का कोई लाभ नहीं दिया गया था। वही कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार अपना वादा निभाती है तो सीटू टीडीएफ और बीएमएस की कर्मी 26 अगस्त को होने वाली अपनी हड़ताल को वापस ले लेंगे।
दरअसल केएसआरटीसी प्रबंधन कर्मचारियों को ₹4000 बोनस और ₹2750 त्योहार भत्ता देने पर सहमत हुआ है ।बोनस उन लोगों को मिलेगा, जिनकी बेसिक सैलरी ₹34000 से कम है। अन्य को त्योहारी भत्ते उपलब्ध कराएं जाएंगे। प्रत्येक अस्थाई कर्मचारी को हजार रुपए का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।

हालांकि यूनियन नेताओं द्वारा सरकार से रिन्यू ओवरड्राफ्ट लेकर अग्रिम भुगतान करने को कहा गया लेकिन मंत्रियों ने इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। कर्मचारियों के तबादले समेत अन्य मुद्दे पर फिर कभी चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं। 2 महीने के पेंशन बकाए का भुगतान किया जाए या नहीं, इस पर भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है। केएसआरटीसी कर्मचारियों के बकाए वेतन 22 अगस्त तक होने वितरित किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News