नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों का 28 फीसदी महंगाई भत्ता (7 Pay commission) बढ़ाए जाने के बाद अब BSNL के कर्मचारियों का भी 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) बढ़ा दिया है, डीए को बढ़ाने वाले मसौदे को मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद कर्मचारियों की सितंबर में सैलरी बढ़कर आएगी।इसके साथ ही HRA की रकम बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
MP के इन दो युवा नेताओं को नड्डा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, वीडी शर्मा ने दी बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में जारी पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL के बयान में कहा गया है कि शासन ने महंगाई भत्ता को बढ़ने के मसौदे को आखिरकार मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत से सितंबर महीने की सैलरी में बढ़ा हुआ DA मिलने की उम्मीद है।Assistant General Manager (Estt.I) संजीव कुमार के आदेश के मुताबिक 01.10.2020, 01.01.2021 और 01.04.2021 के महंगाई भत्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिस फ्रीज किया गया था। 01.10.2020 से 30.06.2021 के लिए DA 159.9% रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते की रकम 159.9 फीसदी से बढ़कर 170.5 फीसदी कर दिया है, जिससे अब BSNL के ब्रॉड लेवल और बीलो बॉर्ड लेवल पोस्ट्स पर काम कर रहे लोगों को इस बढ़ी दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। यह महंगाई भत्ता (Non-executive employees) उन कर्मचारियों का बढ़ाया गया है, जो 2007 के पे रिवीजन के आधार पर सैलरी पा रहे हैं, इसमें नॉन-एक्जिक्युटिव-एम्प्लॉयीज को भी शामिल किया गया है।
CM Helpline: तहसीलदार निलंबित, CMO समेत एक दर्जन अधिकारियों को नोटिस, वेतन वृद्धि रोकी
बता दे कि हाल ही में सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि BSNL में कुल 1,49,577 कर्मचारी थे, जिनमें 78,323 को VRS के तहत रिटायरमेंट दिया गया है।संचार विभाग की ओर से अब BSNL को किए जाने वाले भुगतान की कोई राशि बकी नहीं है। इसके तहत VRS का विकल्प देने वाले कर्मचारियों के लिए BSNL को अनुग्रह राशि के रूप में 13,542.05 करोड़ रूपए की रकम का भुगतान किया है।