Central Employees Basic Salary 2023: 20 दिनों बाद 1 फरवरी 2023 को केन्द्र की मोदी सरकार अपना एक और बजट पेश करने वाली है। इसमें किसानों, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों समेत अन्य वर्गों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। इसी कड़ी में संभावना जताई जा रही है कि 52 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को भी फिटमेंट फैक्टर का तोहफा मिल सकता है। आगामी चुनावों 2024 को देखते हुए बजट सत्र 2023 के बाद केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाने पर भी अहम फैसला ले सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 3.00 या फिर 3.68 फीसदी किया जा सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) 2.57 गुना है और बेसिक सैलरी 18000 है। अगर सहमति बनती है तो लेवल-3 पर बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगी, सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी में 8000 रुपए की वृद्धि होगी। इसके साथ ही डीए के भुगतान में भी असर देखने को मिलेगा। वही अलग अलग लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में अलग अलग वृद्धि होगी। यह 1 लाख तक भी हो सकती है।
ऐसा होगा कैलकुलेशन
लंबे समय से केन्द्र के कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग कर रहे है, ताकी बेसिक सैलरी में इजाफा हो सके। चुंकी केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का बेसिक वेतन तय करने का फॉर्मूला फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) है। सैलरी तय करते वक्त, भत्तों को छोड़कर (महंगाई भत्ता , यात्रा भत्ता TA, हाउस रेंट अलाउंट HRA वगैरह), कर्मचारी की बेसिक कंपोनेंट को फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है। इससे पहले सरकार ने 2016 में इसे बढ़ाया था और इसी साल से 7th pay commission को भी लागू किया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों बेसिक सैलरी 6000 से बढ़कर 18,000 हो गई थी।
सैलरी में फिटमेंट फैक्टर की अहम भूमिका
केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर एक अहम भूमिका निभाता है। इससे वेतन में करीब ढाई गुना से अधिक की वृद्धि होती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी। ये कैलकुलेशन न्यूनतम बेसिक सैलरी पर है, अधिकतम सैलरी वालों को बड़ा लाभ मिल सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केन्द्र सरकार फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट के बाद इस पर फैसला ले सकती है ।