नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central government employees) को जुलाई में एक और डीए की सौगात मिल सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI Index के आधार पर जुलाई में कर्मचारियों के डीए में 5% तक की बढोतरी की जा सकती है। वर्तमान में डीए 34% है जो जुलाई में बढ़कर 39 फीसदी तक हो सकता है। ये अप्रैल महीने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index) के डाटा के मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा है, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
मध्य प्रदेश की BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाती है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी बढोतरी अगले महीने में होने की संभावना है। माना जा रहा है कि केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों को एक और महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है।इससे केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेशनरों की पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि इस DA बढ़ोतरी को नए फॉर्मूले से कैलकुलेट किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से इस वर्ष के लिए महंगाई भत्ते के दूसरे चरण की बढ़ोतरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि 1 जुलाई, 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान हो सकता है। चुंकी AICPI Index के अप्रैल के आंकड़ों के बाद कर्मचारियों के डीए में 5% तक वृद्धि तय मानी जा रही है। AICPI इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़ों मे मार्च में 1 पॉइंट और अप्रैल में भी 1.7 अंक की तेजी देखी गई है। अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, हालांकि अभी मई और जून के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि जुलाई में कितने प्रतिशत डीए में वृद्धि होगी।अगर AICPI इंडेक्स जून में 129 के आसपास पहुंचता है तो 4 से 5% तक महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है।
UP Board: छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी किया गया तो इससे कर्मचारियों के वेतन में 10,000 रुपये से लेकर 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर है तो 39% DA के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 10800 रुपये महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 34140 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 2845 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा
Note-यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, कर्मचारियों अपनी सैलरी के हिसाब से कैलकुलेशन कर सकती है।