MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा एक और भत्ता! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें ताजा अपडेट

Written by:Pooja Khodani
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा एक और भत्ता! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें ताजा अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employees-pensioners) को जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबर है कि नए साल 2022 में केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों का एचआरए भत्ता बढ़ाने की योजना बना रही है। इससे 11.56 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की  सैलरी में 8100 रुपए तक का इजाफा होगा। यानि 7th Pay Commission के तहत जब डीए 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो HRA भी बढ़ जाएगा।हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई नई अपडेट या बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े.. Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की भी कीमतें गिरी, जानें आज का भाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees Salary Hike) को नए साल 2022 में एक और भत्ते की सौगात मिल सकती है। बीते साल इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने सरकार के सामने 1 जनवरी 2021 से HRA बढ़ाने की मांग रखी थी और वित्त मंत्रालय ने भी इस मांग को पूरा करते हुए एक प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) को भेजा था। साल बीत गया लेकिन प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो पाया, ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द इसे हरी झंडी दी जा सकती है और 2022 में 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़े..रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब ऐसे भी बुक कर सकेंगे टिकिट, 360 ट्रेनें रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर HRA  भत्ते को बढ़ाया गया तो इससे सैलरी में 8100 रुपए तक की बढ़ोत्तरी होगी। DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा।  इसकी दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत होगी।वही महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत और फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी बढ़ने की भी संभावना है।

ये है HRA का पूरा गणित

  • महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक होगा तो HRA भी बढ़ जाएगा।इसकी दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत हो जाएगी। इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 5400 रुपए और अधिकतम 8100 रुपए महीने का फायदा होगा।
  • तीनों श्रेणियों के लिए न्यूनतम एचआरए 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा। व्यय विभाग के अनुसार, जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, तो अधिकतम मकान किराया भत्ता 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
  • उदाहरण के तौर पर,  अगर किसी का मूल वेतन 30,000 रुपये है, तो उसे लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का HRA का लाभ मिलेगा।
  • 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर ‘X’ कैटेगरी में आते हैं।जिनकी जनसंख्या 5 लाख से अधिक है, वे ‘Y’ श्रेणी में आते हैं।5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘Z’ कैटेगरी में आते हैं।