नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( 7th Pay Commission Central Government employees) के लिए अच्छी खबर है। 4% डीए वृद्धि के बाद एक और बड़ी सौगात मिल सकती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय से अटके 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर जल्द फैसला हो सकता है। बीते महीनों नेशनल काउंसिल के सचिव (स्टाफ साइड) द्वारा कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा गया था, जिस पर दिवाली के बाद विचार हो सकता है। अगर भुगतान हुआ तो कर्मचारियों के खाते में 2 लाख तक एरियर का पैसा आएगा।
UP Weather: दिवाली बाद बदलेगा मौसम, दिखेगा गुलाबी ठंड का असर, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान
दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों का 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते का एरियर पेंडिंग है, जिसका भुगतान होना है। हाल ही में ‘स्टाफ साइड’ की राष्ट्रीय परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी 18 अगस्त को कैबिनेट सेक्रेटरी एवं नेशनल काउंसिल (जेसीएम) के चेयरमैन को पत्र लिखा था, जिसमें ‘एरियर’ (18 Month DA Arrears ) तुरंत जारी करने की मांग की गई थी।वही पत्र में ‘स्टाफ साइड’ की राष्ट्रीय परिषद के सचिव एवं सदस्य एरियर जारी करने के तरीके पर चर्चा करने और सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी हवाला दिया गया है।
वही पेंशनर्स ने यह अपील की है कि ‘वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को एक जनवरी, 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए DA/DR के एरियर को देना चाहिए, इस पर तत्काल कार्रवाई पर हम अत्यंत आभारी रहेंगे। अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत DA Arrear का बकाया मिलता है कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
CG Weather: मौसम में बदलाव, बारिश के आसार, 4 संभागों से मानसून विदा, जानें विभाग का पूर्वानुमान
माना जा रहा है कि लंबे समय से की जा रही कर्मचारियों की मांग, यूनियन के बढ़ते दबाव और 4 फीसदी डीए वृद्धि के फैसले के बाद से केन्द्र सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर का भी समाधान निकाल सकती है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग (DOPT) के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र (JSM) की बैठक हो सकती है, जिसमें डीए एरियर के भुगतान पर विचार हो सकता है।सुत्रों की मानें तो केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में 2 लाख का भुगतान ना कर 1.50 लाख रुपये एकमुश्त किस्त के रुप में दिया जा सकता है।
ऐसे समझें एरियर का पूरा गणित
- अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के महंगाई भत्ते का बकाया मिलता है तो एक मोटी रकम हाथ आएगी।नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
- डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3, 240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है। इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपए , जून 2020 के 3240 रुपए और जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा। (यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)