1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर के AICPI आंकड़े जारी, DA बढ़कर होगा 42 फीसद! खाते में बढ़ेगी राशि

7th Pay Commission : 1 दिसंबर को कर्मचारियों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल महंगाई भत्ते में एक बार फिर से 4% की वृद्धि देखने को मिलेगी। महंगाई के आंकड़े पर लगातार पेश किए जा रहे सीपीआई इंडेक्स ने इस बात के संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। दरअसल कर्मचारियों को नए साल में 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि का तोहफा दिया जाएगा। जनवरी 2023 से मार्च 2023 के बीच सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है।

1.2% की वृद्धि 

इससे पहले अक्टूबर 2022 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसमें एक बार फिर से 1.2% की वृद्धि देखने को मिली है। अखिल भारतीय सीपीआई i&w में 1.2 अंकों की वृद्धि के साथ अब यह बढ़कर 132.5 पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में जनवरी 2023 में अपेक्षित महंगाई भत्ते महंगाई राहत के 4% वृद्धि के साथ बढ़कर इसके 42% होने की संभावना तेज हो गई है। हालांकि 42% महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जारी होने आवश्यक है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi