7th pay Commission, Employees DA Hike Update : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक बाद फिर उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत ही उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। साढ़े 4 लाख से अधिक शासकीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
आदेश जारी
जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को मूल वेतन का महंगाई भत्ता 38% के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा था। वहीँ अब उनके लिए DA को 4% बढ़ाकर 42% किया गया है।
नहीं मिलेगा विशेष वेतन
कर्मचारियों के लिए होने वाली महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू की गई है। वित्त विभाग के निदेशक एसएल पंडिता की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया कि शासकीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार की गई है। इसमें कोई विशेष वेतन कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
नकद में होगा एरियर के भुगतान
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जनवरी से होने वाले एरियर के भुगतान में की वेतन में कर्मचारियों को नकद रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं इसे अतिरिक्त किश्त के तौर पर उन्हें दिया जाएगा।
वेतन बढ़कर होंगे लगभग 1 लाख रुपए
इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और वेतन का लाभ दिया जा रहा है। बड़े वेतन स्तर के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही 4 महीने के एरियर के भुगतान के साथ ही उनके वेतन बढ़कर 1 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं।