Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! सितंबर में फिर DA में 4% वृद्धि संभव, एरियर के साथ मिलेंगे कई भत्ते, सैलरी में आएगा उछाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! सितंबर में फिर DA में 4% वृद्धि संभव, एरियर के साथ मिलेंगे कई भत्ते, सैलरी में आएगा उछाल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Employees Pensioners) और पेंशनरों को अक्टूबर से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,AICPI-IW Index के जारी आंकड़ों के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर 4% की वृद्धि होने वाली है,जिसके बाद यह 34% से बढकर 38% हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों-पेंशनरों की सैलरी-पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े..MP: पंचायत सचिव समेत 8 निलंबित, 23 कर्मचारियों का वेतन रोका, कईयों को नोटिस

दरअसल,केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्‍स पर निर्भर करता है और श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय ने जनवरी से जून 2022 तक के आंकड़े जारी कर दिए है। जुलाई में आए AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़ों के अनुसार 0.7 अंक की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है, जिससे जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है, ऐसे में DA में 4 प्रत‍िशत की वृद्धि तय मानी जा रही है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है, अगर इसमें इजाफा होता है तो सितंबर से 38% डीए का लाभ मिलेगा। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 2 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है।

यह भी पढे..MP: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए काम की खबर, मंत्री ने दिए ये निर्देश, किसानों को भी मिलेगा लाभ

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 38 प्रतिशत DA/DR वृद्धि का लाभ दिया जा सकता है । वही 2016 से केंद्र सरकार के पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत में भी 1600% की वृद्धि दर्ज की गई है, बढ़े हुए डीए की सैलरी का भुगतान अक्टूबर में किया जाए सकता है। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। इसके अलावा DA के बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी वृद्धि की जा सकती है।

ऐसे होगा कैलकुलेशन

केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए महंगाई भत्ते का अंदाजा लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Ministry of Labour and Employment) की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आधार पर लगाया जाता है। इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है,जो हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।वही श्रम मंत्रालय ने डीए कैलकुलेशन का फॉर्मूला के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है। मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है,जो आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये