नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( 7th Pay Commission Central Government employees) के लिए अच्छी खबर है। 4% महंगाई भत्ता वृद्धि के बाद जल्द एक और तोहफा मिल सकता है। लंबे समय से अटके 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते के एरियर पर ताजा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ यूनियन की एक अहम बैठक हो सकती है, जिसमें एरियर के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है।हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे होगा सैलरी कैलकुलेशन
दरअसल,केन्द्रीय कर्मचारियों का 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते का एरियर पेंडिंग है, जिसका भुगतान होना है। हाल ही में 28 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए/डीआर में वृद्धि की गई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही डीए एरियर के भुगतान पर भी फैसला लिया जा सकता है।अगले महीने 18 नवंबर को एक अहम बैठक होने की संभावना है, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ डीए एरियर पर भी फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को एरियर की मोटी रकम हाथ लगेगी।
कर्मचारियों के लिए नई अपडेट, जल्द खाते में आएगी 40000 से 81000 रुपए तक राशि, मिलेंगे कई लाभ
माना जा रहा है कि लंबे समय से की जा रही कर्मचारियों की मांग, यूनियन के बढ़ते दबाव और 4 फीसदी डीए वृद्धि के फैसले के बाद से केन्द्र सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर का भी समाधान निकाल सकती है और नवंबर में भुगतान को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस संबंध में हाल ही में ‘स्टाफ साइड’ की राष्ट्रीय परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी कैबिनेट सेक्रेटरी एवं नेशनल काउंसिल (जेसीएम) के चेयरमैन को पत्र लिखा था और एरियर जारी करने की बात कही थी। यूनियन का कहना है कि सरकार के साथ बकाए के एकमुश्त भुगतान पर नेगोशिएटेड सेटलमेंट हो सकता है।
ऐसे समझें एरियर का पूरा गणित
- अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के महंगाई भत्ते का बकाया मिलता है तो एक मोटी रकम हाथ आएगी।नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
- डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3, 240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है। इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपए , जून 2020 के 3240 रुपए और जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे।
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा। (यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)