नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है।एक बार फिर सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। AICPI इंडेक्स के मार्च के आंकड़े आने के बाद डीए का एक बार फिर बढ़ना तय माना जा रहा है, हालांकि अभी अप्रैल, मई और जून के आंकड़े आना बाकी है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 2 लाख तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
MP में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, CMO-वनपाल समेत 6 सस्पेंड, 3 के पंजीयन निलंबित
दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। पहली वृद्धि जनवरी से जून तक और दूसरी जुलाई से दिसंबर के लिए होती है, जो की AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से तय होता है। जनवरी, फरवरी और मार्च 2022 के लिए हो गए है। जनवरी फरवरी के AICPI इंडेक्स के आंकड़े में कमी के बाद मार्च में 1 अंक का उछाल देखने को मिला है, ऐसे में DA में 3% वृद्धि होना तय माना जा रहा है।हालांकि अभी 3 महीने के आंकड़े आना बाकी है, ऐसे में अगर इनमें भी बढ़ोतरी होती है तो डीए 4 से 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 10% की वृद्धि, आदेश जारी, जून में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिल रही है। AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आने के बाद केंद्र सरकार जुलाई में इसकी समीक्षा करेगी और अंतिम फैसला लेगी। अगर 3-4 प्रतिशत और बढ़ता है तो यह 37% या फिर 38% पार करेगा और सैलरी में भी 27000 से ज्यादा तक उछाल देखने को मिलेगा। इसका लाभ 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी-
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर सरकार 4% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 38% हो जाएगा, ऐसे में बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा होगा।
- यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा।
- इसी तरह 18000 वालों को भी 8640 रुपए प्रतिशत और 1,03,680 का लाभ मिलेगा।वही अलग अलग सैलरी वालों के हिसाब से डीए की गणना की जाएगी।
ऐसे तय होता है महंगाई भत्ता
बता दे कि All India Consumer Price Index से महंगाई की तुलना में कर्मचारियों के भत्ते का आंकलन किया जाता है, श्रम मंत्रालय इन आंकड़ों को जुटा कर फिर नबंर्स जारी करती है जिसके आधार पर डीए में बढ़ोत्तरी होती है।महंगाई भत्ता कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से तय किया जाता है इसके लिए एक फॉर्मूला भी तय है। इसके लिए महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100।