कोरोना संक्रमित बीजेपी सांसद का निधन, पार्टी में शोक की लहर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है| आम से लेकर ख़ास तक सब इसकी चपेट में आ रहे हैं| अब देश भर के कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं| इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आई है| बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन हो गया है. गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 15 दिनों पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्नाटक भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का गुरुवार को बेंगलुरु में देहांत हो गया। बता दें कि कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले भाजपा नेता अशोक गास्ती ने इस साल 22 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी।

कर्नाटक के रायचूर जिले में बीजेपी को संगठिन और मजबूत बनाने का श्रेय गास्ती को दिया जाता है। गास्ती 18 साल के थे तभी उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी और कर्नाटक बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News