सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने कबूला जुर्म, मामले से जुड़े सभी गवाहों के पुलिस ने लिए बयान

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई है। पुलिस के सामने दिए गए बयान में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने यह स्वीकार किया है कि कैसे उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले को दो महीने बीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सफीकुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस चार्जशीट भी फाइल हो चुकी है। इस पूरे मामले को लेकर सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं। पुलिस की चार्जशीट में एक ऑटो चालक के बयान का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि ऑटो ड्राइवर धनंजय चेनी ने आरोपी सफीकुल को घटना से करीब 12 घंटे पहले, 15 जनवरी को सैफ अली खान की बिल्डिंग के पास वाली गली में छोड़ा था। यह गली सैफ अली खान के घर के बिल्कुल पास है।

पुलिस को ड्राइवर चेनी ने बताया कि उसे वह यात्री अच्छे से याद है क्योंकि उसने बांद्रा रेलवे स्टेशन से दोगुने से अधिक किराया दिया था। आरोपपत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि 15 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे आरोपी सैफ की बिल्डिंग से सिर्फ 78 मीटर दूर देखा गया था।

कैसे दिया था घटना को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक, वह थोड़ी देर तक रोड पर इधर-उधर टहलता हुआ दिखाई दिया और फिर बिल्डिंग में घुस गया। थोड़ी देर बाद वह बाहर निकल आया। वह दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:45 बजे तक कैमरे में दिखाई दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि सैफ अली खान की बिल्डिंग की छठी मंजिल से उस पर नजर रखी जा रही थी। 16 जनवरी की रात को लगभग 1:37 बजे वह सीढ़ियों से ऊपर जाता हुआ नजर आया, जबकि एक घंटे बाद नीचे उतरता हुआ दिखाई दिया। एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में वह सुबह 3:37 बजे सैफ अली खान के घर से सटी दूसरी बिल्डिंग से भागता हुआ देखा गया।

कई कैमरों में हुआ कैद

जानकारी में यह भी सामने आया है कि बिल्डिंग से भागने के बाद आरोपी को बांद्रा लिंक रोड पर पटवर्धन गार्डन बस स्टॉप पर सुबह 7:04 बजे, बांद्रा स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट में सुबह 8:25 बजे और दादर स्टेशन पर सुबह 8:35 बजे कैमरे में देखा गया। इसके अलावा, वह दादर स्टेशन के बाहर एक मोबाइल की दुकान पर सुबह 9:00 से 9:10 बजे तक और बरेली की जनता कॉलोनी में सुबह 10:00 बजे घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।

क्या है पूरा मामला?

आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था। अब जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने सैफ के घर में घुसने से पहले तीन दिनों तक बांद्रा के पॉश इलाके की रेकी की थी।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News