Employees, Honorarium Hike : दिवाली से पहले सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल उनके डीए में वृद्धि की घोषणा की गई है। वही मुख्यमंत्री द्वारा अब सफाई कर्मियों के लिए भी मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है। उनके मानदेय को 1000 रुपए से बढ़ाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राज्य के सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय 16000 रुपए से बढ़कर 17000 रुपए हो गए हैं। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय 14000 रुपए से बढ़कर 15000 रुपए किया गया है।
मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी
इसके साथ ही स्वच्छता कार्य का उपयोग किए जाने उपकरण के लिए भी 2000 रुपए धुलाई भत्ते के रूप में 1000 रुपए वार्षिक भत्ता देने की भी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। जिसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। सीएम की घोषणा के बाद जल्द इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे। जिसके साथ ही नवंबर यह दिसंबर महीने से कर्मचारियों को बढ़े हुए मासिक मानदेय का लाभ दिया जा सकता ।है इसके साथ ही उन्हें अन्य भत्ते का भी लाभ दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि
इससे पूर्व हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गई थी। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद हुए राज्य सरकार की घोषणा से कर्मचारियों को मूल वेतन पर 46% की दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी होने के साथ ही 3 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा पेंशन में भी वृद्धि की घोषणा की गई है।