Airplane Passengers Good News: एयरोप्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी है। अब यात्रियों को अपने लगेज के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस संबंध में ब्यूरो ऑफ सिविल एसोशिएसन सिक्योरिटी (BCAS) की तरफ से जानकारी दी गई है कि यात्रियों को उनके लगेज की डिलीवरी 30 मिनट के अंदर मिल जाएगी। वहीं BCAS द्वारा एयरलाइन्स को निर्देश दिया गया कि इसके सुविधा के लिए 26 फरवरी 2024 तक जरूरी उपायों को लागू कर लें।
इन एयरलाइनों को दिया गया निर्देश
BCAS की तरफ से 16 फरवरी 2024 को इस संबंध में सात एयरलाइन्सों को निर्देश दिया गया है। जिसमें विस्तारा, स्पाइसजेट, अकासा एयर, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया शामिल हैं। इसके लिए BCAS की तरफ से इन एयरलाइनों को एक पत्र जारी किया गया।
एयरलाइनों पर की जा रही साप्ताहिक निगरानी
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य के निर्देशों के मुताबिक BCAS की तरफ से 2024 के जनवरी महीने से देश के 6 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सामानों की निगरानी की जा रही है। इसके लिए एयरलाइनों पर साप्ताहिक निगरानी का जा रही है। इस दौरान आदेश है कि एयरोप्लेन का इंजन बंद होने तक 10 मिनट के भीतर यात्री का पहला लगेज और 30 मिनट के भीतर सभी लगेज मिल जानी चाहिए।