झांसी, डेस्क रिपोर्ट। असिस्टेंट कमिश्नर के 12वीं में पढ़ने वाला बेटे ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना के समय कौस्तुभ की छोटी बहन घर पर थी पेरेंट्स घर पर नहीं थे। सोसायटी के गार्ड की सूचना पर राजीव शाक्य घर पहुंचे और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन ग्रिल के पास “सॉरी है” लिखा जरूर मिला है।
जानकारी के मुताबिक इटावा के रहने वाले राजीव शाक्य झांसी की पॉश रॉयल सिटी में रहते हैं, वे सेल्स टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं , उनका फ़्लैट चौथी मंजिल पर है। वे गुरुवार की रात अपने साढ़ू के निधन के चलते रात करीब पौने बारह बजे पत्नी के साथ नोयडा जाने के जाने के लिए निकले थे। घर पर उनकी छोटी बेटी, भाई की बेटी और बेटा कौस्तुभ था।
ये भी पढ़ें – UP Weather: मानसून ट्रफ का असर, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उनका 18 साल का बेटा कौस्तुभ जय अकादमी में पढ़ता था वो आज सुबह बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Suicide) हो गई। घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। सोसायटी के गार्ड ने राजीव शाक्य को फोन कर घटना की (12th student commits suicide by jumping from 8th floor) सूचना दी।
ये भी पढ़ें – IRCTC दे रहा Kerala की खूबसूरती देखने का मौका, रहना-खाना बिलकुल मुफ्त!
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। उसने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज चैक किये, घर से लेकर आठवीं मंजिल तक छानबीन की। पुलिस के मुताबिक कौस्तुभ ने रात को खाना नहीं खाया, डायनिंग टेबल पर खाना रखा मिला है। सीसीटीवी में कौस्तुभ देर रात तक मोबाइल पर बात कर्त नजर आया है। बात करते हुए ही वो पांचवी मंजिल पर गया यहाँ ग्रिल पर धूल जमी थी उस पर लिखा “सॉरी है”, यहाँ करीब दो घंटे तक रुकने के बाद ऊपर की तरफ गया।
ऊपर जाने के बाद वो आठवीं मंजिल पर पहुंचा यहाँ भी मोबाइल पर कुछ देर तक बात करता रहा। कौस्तुभ ने यहाँ भी ग्रिल के पास जमी धूल पर कुछ लिखकर मोबाइल रख दिया और छलांग लगा दी। पुलिस को कौस्तुब के मोबाइल में 1:07 और 1:15 बजे दो कॉल करने की जानकारी मिली है इसमें एक लड़की का नंबर है वो उसके साथ स्कूल में पढ़ती है। कौस्तुभ ने जी स दोस्त को कॉल किया था उसने पुलिस को बताया कि रात की कौस्तुभ ने उसे घर बुलाया था लेकिन रात बहुत होने से वो नहीं आया।
पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवा रही है, पुलिस अभी उस लड़की से भी बात करेगी जिसको कौस्तुभ ने रात को फोन पर बात की है। पुलिस ने कौस्तुभ के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है , पुलिस का कहना है कि कौस्तुभ की आत्महत्या की साहीवजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन जल्दी ही इसका खुलासा हो जायेगा।