Aayushman Card: सिर्फ इन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड, जानें योग्य हैं या नहीं आप

इस योजना के कुछ नियम हैं उसके अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को ही आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि कौन से उम्मीदवार पात्र होते हैं।

Shashank Baranwal
Updated on -
Ayushman card

Ayushman Bharat Yojana Eligibility: देश में केंद्र सरकार या राज्य सरकार दोनों की तरफ से जनता के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का जनता को सीधा फायदा होता है। फिर चाहे वह ग्रामीण इलाके की जनता हो या फिर शहरी इलाके की। उन्हीं योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना है। जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकती है। इस योजना के तहत 5 लाख तक का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है। हालांकि इस योजना के कुछ नियम हैं उसके अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को ही आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि कौन से उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र हैं और कौन-से अपात्र।

इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग हैं पात्र

  • घर का कोई सदस्य दिव्यांग हो।
  • अनुसूचित जाति या जनजाति के अंतर्गत आने वाला व्यक्ति।
  • दिहाड़ी मजदूरी करने वाला व्यक्ति।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाला व्यक्ति।
  • निराश्रित या आदिवासी व्यक्ति, इत्यादि।

इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग हैं अपात्र

  • ऐसे व्यक्ति जिनका पीएफ कटता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो सरकारी नौकरी करते हैं।
  • ऐसे लोग जो किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं।
  • ऐसे लोग जो कर (Tax) देते हैं।

ये है आवेदन करने का तरीका

  • आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड हेतु सबसे पहले आपको नजदीकी सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • योजना से संबंधित मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अधिकारियों को देना पड़ेगा।
  • इसके बाद वेरिफाई होगा कि आप पात्र हैं या नहीं।
  • अगर जांच में आप पात्र पाए जाते हैं तो आयुष्मान योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News