नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली (delhi) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन इस बार किसी राजनैतिक वजह (political reason) से नहीं बल्कि ‘बाबा का ढ़ाबा’ Baba Ka Dhaba की वजह से। दिल्ली के मालवीय नगर (delhi malviya nagar) में एक 80 साल के वृद्ध कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ ढ़ाबा चलाते है, लेकिन नोवेल कोरोना वायरस (novel corona virus) के संक्रमण के डर से और लॉकडाउन के बाद से उनके ढ़ाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
कहते है ना कि हर किसी का दिन आता है और सबके दिन बदलते है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के बाबा का ढ़ाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग कपल के साथ हुआ और देखते देख ढ़ाबे पर लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल, एक यूट्यूबर (youtuber) ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया।
यूट्यूबर उनके छोटे से ढ़ाबे पर पहुंचा, जहां उसने बुजुर्ग कपल की कहानी सुनी, जिसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की बात कही। यूट्यूबर ने अपने अकाउंट पर वीडियो डाल दिया और देखते ही देख वो वायरल हो गया और देश भर से लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (bollywood) से भी लोग आगे आए जिनमे सुनील शेट्टी (suniel shetty) रवीना टंडन (Raveena tandon) स्वारा भास्कर (swara bhaskar) जैसे नाम शामिल है।
Baba Ka Dhaba के समर्थन में आई tweets :
Let’s help put their smile back … our neighbour hood vendors need our help to ❤️🙏. https://t.co/X4RNcYOA9w
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020
Yeeeaaaaaaaahhhhh! #BabaKaDhabha . There are many more out there who need our help and support. Let’s help our local vendors in our own neighbourhood aswell! https://t.co/2U4I5FhhT5
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020
This is why #Delhi always had my heart ❤️❤️😍😍 #BabaKaDhaba https://t.co/dFhmvvru1m
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 8, 2020
वहीं वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही बाबा के ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अपने ढ़ाबे पर इतना हुजूम देखकर बुजुर्ग कपल के चहरे पर मुस्कान आ गई, जिसकी फोटो भी बहुत वायरल हो रही है। साथ ही #BabaKaDhaba ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि यूट्यूबर गौरव वासन ने इन बुजुर्ग कपल का वीडियो शेयर किया था। 06 अक्टूबर को यूट्यूबर गौरव वासन (YouTube Gaurav Vasan) द्वारा अपने चैनल पर वीडियो डाला गया था, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों का हुजूम वृद्ध कपल की मदद करने के लिए आगे आ गया।
क्यो खोला ढ़ाबा
दरअसल, कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी बीते कई सालों ने दिल्ली के मालवीय नगर में अपना छोटा सा ढ़ाबा चलाकर अपना गुजारा करते आ रहे है। दोनो की ही उम्र 80 साल है। वहीं कांता प्रसाद ने वायरल बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी भी है, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं करता है। कांता प्रसाद पत्नी की मदद से सारा काम करते है और ढ़ाबा चलाते है।
कांता प्रसाद सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक पूरा खाना तैयार कर लेते है और वो देर रात तक दुकान पर रहते है। लॉक डाउन के पहले उनके पास लोग खाना खाने आते थे पर उसके बाद से लोगों ने आना बंद कर दिया, इतना कहकर वो रोने लगते हैं।
https://twitter.com/VasundharaTankh/status/1313881005179064320
देखे सोशल मीडिया का पावर
Power of Social Media! 🙏🏻#BabaKaDhabha pic.twitter.com/YU81vr0dDH
— Ashutosh (@iashutosh23) October 8, 2020
एक बार फिर बता दें की Baba Ka Dhaba के कांता प्रसाद सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक पूरा खाना तैयार कर लेते है और वो देर रात तक दुकान पर रहते है।