भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर को योग के माध्यम से जीवन का संतुलित सिखाने वाले योग गुरू बाबा रामदेव (baba ramdev) खुद संतुलन खो बैठे। हाथी पर बैठकर योगाभ्यास कर रहे बाबा रामदेव अचानक नीचे गिर गए। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसका काफी मजाक भी बना रहे हैं।
मथुरा में बाबा रामदेव मथुरा के रमणरेती आश्रम के संतों को योग सिखा रहे थे। वे एक सजे संवरे हाथी पर बैठकर योगासन कर रहे थे कि तभी हाथी चल पड़ा और बाबा नीचे गिर गए। उनके गिरते ही आसपास से ठहाके गूंज उठे। गनीमत रही कि कि इस घटना में बाबा रामदेव को कोई चोट नहीं आई और वो तुरंत की कपड़ों से धूल झाड़ते हुए खड़े हो गए। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब चुटकियां भी ले रहे हैं।