Shahdol News : शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य 1.25 करोड़ रुपये के खनिज मद से प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उनका आरोप है कि सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर, मुद्रिका सिंह ने मनमानी करते हुए बिना जनपद सदस्यों से अनुमोदन प्राप्त किए ही निर्माण कार्यों की सूची कलेक्टर को भेज दी है, जिससे भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी साफ तौर पर दिख रही है।
खनिज मद से 1.25 करोड़ का प्रस्ताव
जनपद पंचायत सोहागपुर के क्षेत्र में खनिज मद से 1.25 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें आरोप है कि ग्राम पंचायत धनौरा में दो स्टाप डैम के लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव किया गया। एक ही पंचायत में इतनी बड़ी राशि खर्च करने का आरोप सीईओ पर लगाया गया है, जिससे विकास कार्यों में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप
जनपद पंचायत सोहागपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शक्ति सिंह और अन्य जनपद सदस्यों ने सीईओ मुद्रिका सिंह पर खनिज मद की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनपद सदस्यों से बिना अनुमोदन के प्रस्ताव भेजा गया और एक ही पंचायत को इतनी बड़ी राशि देने की योजना बनाई गई।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कलेक्टर शहडोल को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि यदि खनिज प्रतिष्ठान द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, शहडोल आगमन पर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है।
कार्रवाई की मांग
यह मामला जनपद पंचायत सोहागपुर में खनिज मद से प्रस्तावित विकास कार्यों के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है। जनपद पंचायत के सदस्य इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
शहडोल से राहुल राणा की रिपोर्ट