IRCTC Char Dham Yatra : हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में चार धाम की यात्रा का बहुत महत्व है। व्यक्ति जीवन में कम से कम एक बार चार धाम यात्रा पर जाने की इच्छा रखता है, उसका मानना है कि यदि वो चार धाम यात्रा कर लेता है तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। यदि आपकी भी कोई ऐसी प्लानिंग हैं तो आप भी इसे पूरा कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए देश के अंदर और देश के बाहर पर्यटन के लिए ले जाता है, आईआरसीटीसी के टूर पैकेज यात्रियों के लिए सुविधाजनक तो होते ही हैं साथ ही तुलनात्मक रूप से कम खर्चीले भी होते हैं।
IRCTC के साथ जाइए चार धाम यात्रा पर
इस समय चार धाम यात्रा चल रही है, धर्म को मनाने वाले या फिर बर्फीले पहाड़ों में घूमने का आनंद लेने वाले दोनों तरह के लोग इस समय चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, इस बार आईआरसीटीसी ने भी चार धाम यात्रा का टूर पैकेज एनाउंस किया है। इस टूर का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा क्योंकि ये टूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू होगा।
रायपुर एयरपोर्ट से 24 और 31 मई को शुरू होगा टूर
यात्रियों को प्लेन के कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी। जो टूर शेड्यूल IRCTC ने एनाउंस किया है उसके मुताबिक ये टूर इसी महीने की 24 और 31 तारीख को यानि 24 मई और 31 मई को रायपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा, टूर 11 रात 12 दिन का होगा। IRCTC ने यात्रियों से उनका चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन और कोविड वेक्सिनेशन (दूसरा डोज) सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से अपने साथ रखने के लिए कहा हैं।
चार धाम यात्रा में ये डेस्टिनेशन होंगी कवर
आईआरसीटीसी इस टूर में यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट लेकर जाएगी फिर यहाँ से हरिद्वार, बारकोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार होते हुए वापस दिल्ली लेकर पहुंचेगा और वहां से यात्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सदस्य संख्या के हिसाब से इतना लगेगा किराया
इस टूर का किराया यात्रियों के समूह की सदस्य संख्या के हिसाब से अलग अलग निर्धारित की गई है, जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक यदि तीन वयस्क व्यक्ति एक साथ टूर पर जाते हैं तो उनका किराया 53,125/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगेगा, यदि दो व्यक्ति एक साथ यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 58,320/- रुपये देने होंगे और यदि अकेला एक व्यक्ति चार धाम यात्रा पर जता है तो उसका टिकट 85,820/- रुपये का होगा, बच्चों का टिकट अलग से लगेगा, जिसकी जानकारी भी दी गई है।
इस तरह करा सकते हैं अपनी सीट रिजर्व
तो यदि आप चार धाम यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं तो ये ये ऑप्शन आपके लिय एक गोल्डन चांस है, आपको सिर्फ इतना करना है कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाईट पर या ट्विटर एकाउंट पर विजिट करना है, वहां दी गई डिटेल को अच्छे से पढ़ना है और फिर अपनी सीट रिजर्व कराना है।
Explore the divine beauty of Uttarakhand with IRCTC's Char Dham Yatra! Get blessed with a spiritual experience of visiting the four prominent shrines – Yamunotri, Gangotri, Kedarnath, and Badrinath.
Book now and make your journey memorable! https://t.co/UE28GT6pCg#azadikirail
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 4, 2023