नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब के नए मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष भगवंत सिंह मान (Bhagwant singh Mann) के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा हो गई है मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले वह 12 मार्च शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे उसके बाद 13 मार्च को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत सिंह मान अमृतसर में रोड शो करेंगे, और फिर 16 मार्च को भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़े…Amarnath Yatra: अमरनाथ के दर्शन के लिए अगले माह से होगा ऑनलाइन पंजीकरण

आपको बता दें कि भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार देर शाम विधायक दल की बैठक भी बुला ली है साथ ही भगवंत सिंह मान ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा और मतगणना के दिन यानी गुरुवार को वहां ही मौजूद रहे। और 16 मार्च को भगवंत सिंह मान नवांशहर के गांव खटकड़ कलां में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मौजूद रहेंगे। खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पार्टी जल्द ही घोषणा करेगी।
यह भी पढ़े…लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
उधर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- कि मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।
मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे। pic.twitter.com/u2JoH1ZKtH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2022