नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए काम की खबर है।अगर आपने अभी तक जीवन प्रमाणा पत्र (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा नहीं किया तो जल्द करा दें, 28 फरवरी 2022 इसकी लास्ट डेट है, वरना आपकी फरवरी और मार्च की पेंशन में रुकावट आ सकती है या आपको पेंशन (Pension) पाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े… कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द सैलरी में होगा 60 से 90 हजार का इजाफा! जानिए कैसे?
केन्द्र की मोदी सरकार ने 28 फरवरी 2020 लास्ट डेट रखी है, इसके बाद लाइव सर्टिफिकेट जमा नहीं होंगे। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते है।अगर इस डेडलाइन से पहले आप अपनी लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कर देते हैं तो आपकी पेंशन चालू रहेगी। खास बात ये है कि यह सर्टिफिकेट जमा की जाने वाली तारीख से लेकर अगले 1 साल तक मान्य रहेगा।
इसके अलावा इसके अलावा अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेंबर है और आपने बीमा पॉलिसी ले रखी है तो एलआईसी पॉलिसी होल्डर के लिए भी पैन (PAN) अपडेट कराने की आखिरी तारीख (Last Date for Pan Update) 28 फरवरी ही है।
आज सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, हितग्राहियों को 50000 आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश
ध्यान दे कि जो LIC बीमाधारक IPO में पैसा लगाना चाहता है, उनके लिए पैन अपडेट कराना अनिवार्य है, वरना आईपीओ में रिजर्वेशन नहीं मिलेगा। LIC के IPO में 31 करोड़ 62 लाख 49 हजार 885 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इनमें से 10% यानी 3.16 करोड़ शेयर उन लोगों के लिए रिजर्व होंगे, जिनके पास LIC की पॉलिसी है।
Life Certificate के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details)
- पेंशन मंजूरी डॉक्यूमेंट्स
ऐसे जमा करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट
- जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम (Online Life Certificate Submission) से जमा कर सकते हैं।
- आप https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें।
- बायोमेट्रिक और ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
- आप ईमेल आईडी (Email ID) या ऐप (App) की मदद से अपना लाइफ सर्टिफिकेट Submit कर दें।
- UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए।स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।