नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में सरकार बनाते ही आप आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। आप (AAP) ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को राज्य सभा (Rajya Sabha) भेजने का फैसला लिया है। पार्टी ने इस बारे में फैसला ले लिया है। कहा ये भी जा रहा है कि हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दो जा सकती है।
हरभजन सिंह को पार्टी द्वारा राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस महीने के आखिर तक आम आदमी पारी (AAP) को पांच सीटें मिलने वाली हैं और पार्टी ने इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आज तय कर लिया।
ये भी पढ़ें – MP : सीएम शिवराज के नाम एक नया रिकॉर्ड, BJP की तरफ से रहे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री
हरभजन के नाम को आगे लेकर आने के पीछे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उन बयानों को माना जा रहा है जिसमें उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने की बात प्रचार के दौरान कही थी। जब से AAP ने पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाये जाने की बात कही है तभी से सबसे ऊपर नाम हर भजन सिंह का नाम चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि जल्दी ही इसकी अधिकृत घोषणा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – MP Weather : प्रदेश के इन जिलों में 2 दिनों तक लू का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
अच्छे दोस्त हैं भगवंत मान और हरभजन
हरभजन और मुख्यमंत्री भगवंत मान को जानने वाले बताते है कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। पंजाब में आम आदमी की जीत पर हरभजन सिंह ने भगवंत मान को दोस्त कहकर ही बधाई दी थी।