12 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, डीए में 4 फीसद के वृद्धि, निर्वाचन आयोग की मंजूरी, बोनस-एरियर का भुगतान, नवंबर में खाते में आएंगे 48000 तक रुपए

Kashish Trivedi
Published on -
Employees DA Hike

DA Hike, Employees DA Hike : 12 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जल्दी दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। इधर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि और बोनस के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी होने हैं। आदेश जारी होने के साथ ही कर्मचारी और पेंशन भोगियों को 46% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ उन्हें 3 महीने की एरियर राशि भी दी जाएगी।

महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की गई थी। जिसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर 46% हो गए हैं। वहीं अब राजस्थान में 12 लाख कर्मचारी पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा दिया जाना है। राजस्थान में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने जिसके लिए आचार संहिता लागू की जा चुकी है। ऐसे में महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित बोनस के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग को भेजा गया था।

डीए बढ़ाने निर्वाचन आयोग की मंजूरी 

राज्य सरकार को बोनस डीए बढ़ाने के निर्वाचन आयोग की मंजूरी की सूचना सोमवार रात मिल गई है। फाइल लौटने का इंतजार किया जा रहा है। वित्त विभाग की फाइल लौटते ही आदेश जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम रिन्यूअल को भी मंजूरी दी गई है। अब कर्मचारियों को 46% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

वर्तमान में 12 लाख कर्मचारी सहित पेंशन भोगियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। दूसरी छमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि होगी। जुलाई से लेकर नवंबर तक के बड़े हुए महंगाई भत्ते की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा की जा सकती है। उसके बाद में नकद जमा होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके साथ प्रदेश के ऐसे कर्मचारी, जिन्हें 4800 ग्रेड पे तक का लाभ दिया जा रहा है, ऐसे 6 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली से पहले अधिकतम 30 दिन के वेतन के समान 6774 रुपए बोनस के रूप में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और बोनस की वृद्धि में राज्य सरकार पर सालाना 2000 करोड रुपए का अतिरिक्त भार देखा जा सकता है। राजस्थान के 8 लाख कर्मचारी सहित 4 लाख पेंशन भोगियों को इसका लाभ मिलना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News