कर्मचारियों को 2022 में बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़कर हुई 62 साल, अध्‍यादेश जारी

Pooja Khodani
Updated on -
government employees pensioners

अमरावती, डेस्क रिपोर्ट। आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Andhra Pradesh Government Employees) के लिए खुशखबरी है।  आंध्र प्रदेश के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है।  आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश सार्वजनिक रोजगार (सेवानिवृत्ति की आयु का नियमन) (संशोधन) अध्यादेश, 2022 को लागू किया है। अधिनियम में संशोधन एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।अब कर्मचारी 2 साल तक और सैलरी का लाभ उठा सकते है।

LIVE – Union Budget 2022: आज पेश होगा बजट, संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मिलेगी कई बड़ी सौगातें

दरअसल, बीते दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Jaganmohan Reddy Government) ने कर्मचारियों के वेतन में 23.39 प्रतिशत की वृद्धि की है थी और वहीं दूसरी तरफ  सरकारी कर्मियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल की थी। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की घोषणा के अनुरूप आंध्र प्रदेश सार्वजनिक रोजगार (सेवानिवृत्ति की आयु का नियमन) अधिनियम, 1984 में संशोधन के प्रस्ताव को 21 जनवरी को मंजूरी दे दी।यह दूसरा मौका है जब सेवानिवृत्ति की आयु को बढाया गया है। इससे पहले अधिनियम को 2014 में संशोधित किया गया था, जिसमें सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष की गई थी।इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

MP Government Jobs 2022: इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1.30 लाख तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष (government employee retirement age Raise) करने के लिए अध्यादेश जारी किया है यानी कि जो कर्मचारी 31 दिसंबर 2021 तक रिटायर हो चुके हैं, उन्‍हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं जिनकी रिटायरमेंट की आयु जनवरी में 60 साल पूरा होने वाली थी, अब वे अब दो साल और नौकरी का लाभ ले सकते हैं।खास बात ये है कि जो कर्मचारी जनवरी में रिटायर होने वाले थे, वे अब 2 साल और सैलरी का लाभ उठा सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की न्‍यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है। उसे 18,000 गुणा 24 बराबर 432,000 रुपये और मिलेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News