7th Pay Commission, Employees Revised Rates : केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य योजना महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जो कर्मचारियों के लिए जानना बेहद आवश्यक है। इसके लिए नियम और नीति तय की गई है। इसके तहत स्वास्थ्य योजना को लेकर बीते अप्रैल महीने में दरों में बदलाव किया गया था। सीजीएचएस लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सीजीएचएस के तहत रेफरल की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए नए नियम के तहत ओपीडी की दर संशोधित की गई है ओपीडी की दरें 150 से बढ़ाकर 350 रुपए की गई है जबकि आईपीडी के तहत अब शुल्क 300 से बढ़ाकर 350 रुपए किए गए हैं। सभी वार्ड पात्रता के लिए आईसीयू सेवाओं की कीमत 5400 रुपए तय किए गए हैं।
कर्मचारियों के लिए रेफरल की प्रक्रिया को सरल
वही नए नियम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए रेफरल की प्रक्रिया को सरल किया गया है। सीजीएचएस लाभार्थी रेफरल वैलनेस सेंटर जाने की बजाय दस्तावेज के साथ किसी अन्य व्यक्ति को भी वैलनेस सेंटर भेज सकता है। इसके साथ ही अन्य व्यक्ति रेफरल लेने की पात्रता रखेगा। चिकित्सा अधिकारी दस्तावेज की जांच के बाद लाभार्थी को अस्पताल जाने के लिए रेफर कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल के जरिए भी सीजीएचएस लाभार्थी रेफरल ले सकता है।
दरों में भी बदलाव
इसके अलावा सीजीएचएस लाभार्थी के लिए अस्पताल के कमरों की दरों में भी बदलाव किया गया है। सामान्य कमरे का किराया हजार रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया है जबकि सेमी प्राइवेट वार्ड के लिए 2000 से बढ़ाकर किराया 3000 किया गया है। प्राइवेट कमरे का किराया 3000 से बढ़ाकर 4500 रुपए किया गया है।