Mon, Dec 29, 2025

Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, गैस सिलेंडर में मिलेगी 475 रुपए की सब्सिडी, अतिरिक्त राशन का मिलेगा लाभ, चीनी-तेल सहित यह अनाज होंगे उपलब्ध

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, गैस सिलेंडर में मिलेगी 475 रुपए की सब्सिडी, अतिरिक्त राशन का मिलेगा लाभ, चीनी-तेल सहित यह अनाज होंगे उपलब्ध

Ration Card Benefit : अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें 475 रुपए की सब्सिडी के साथ गैस सिलेंडर का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

गोवा सरकार द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। इसके तहत AAY के कार्ड धारक को सिलेंडर में 475 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री ने एलपीजी सिलेंडर रिफिल के लिए मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत अंत्योदय अन्य योजना कार्ड धारकों को सिलेंडर पर राज्य सरकार की तरफ से 275 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस पूर्व पीएम मोदी द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी की घोषणा की गई थी।

गोवा : सिलेंडर की कीमत 428 रुपए

केंद्र की ₹200 की सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। अब गोवा सरकार द्वारा अंत्योदय अन्य योजना राशन कार्ड धारकों को हर महीने 275 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है।ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले ₹200 और 275 रुपए गोवा सरकार की तरफ से मिलने वाले सब्सिडी के साथ कुल 475 रुपए की सब्सिडी राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

दरअसल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत गोवा में 917 रुपए है। यदि उज्ज्वला योजना के तहत ₹200 की कटौती के साथ ही अंत्योदय अन्य योजना के 275 रुपए की कटौती की जाए तो सिलेंडर की कीमत 428 रुपए रह जाती है। ऐसे में गैस एजेंसी को सिलेंडर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। जिसके बाद लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

कर्नाटक : 1 से 10 सितंबर के बीच राशन कार्ड में संशोधन

इधर कर्नाटक सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत राज्य सरकार में परिवारों की महिला मुखिया को ₹2000 मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके लिए शुरू हुई गृह लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच राशन कार्ड में संशोधन किए जाएंगे। इसकी अनुमति प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि केवल वह महिलाएं, जिनके नाम राशन कार्ड या गरीबी रेखा से नीचे कार्ड और अंत्योदय कार्ड में उल्लेखित है। वही इस योजना के लिए पात्र हैं।

राशन कार्ड में महिला को नामांकित करके राशन कार्ड में परिवार के मुखिया को बदल सकते हैं। इस प्रकार उन्हें ₹2000 की मासिक सहायता प्राप्त करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी के मुताबिक लाभार्थी 1 से 10 सितंबर तक राशन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं और वित्तीय सहायता का लाभ ले सकते हैं।

राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए लाभार्थी बेंगलुरु 1, कर्नाटक वन और ग्राम वन केंद्र पर अपने राशन कार्ड में संशोधन कर सकेंगे। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार 6 लाख से अधिक बीपीएल कार्ड धारकों के परिवार का मुखिया पुरुष है। जिसमें अब संशोधन कर महिला का नाम मुखिया के तौर पर लिखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।

तेलंगाना : जल्द नए राशन कार्ड जारी किए जा सकते हैं

तेलंगाना सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जारी है। इसके तहत जल्द नए राशन कार्ड जारी किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव से पहले राशन कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है। कई लोग 9 साल से राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि नए राशन कार्ड को 3 साल पहले मंजूरी दी जानी थी लेकिन फर्जी कार्डों को खत्म करने के उद्देश्य से डिजिटलकरण शुरू किया गया था। जिसके कारण नए कार्ड बनने में लगातार देरी देखने को मिली अब बताया जा रहा है कि दशहरा , चुनाव से पहले नए राशन कार्ड की दिशा में सरकार कदम उठा सकती है और जल्द ही लोगों को नए राशन कार्ड मिल सकते हैं। तेलंगाना में 90 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक है।

UP : कार्ड धारक का बायोमेट्रिक सत्यापन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत राशन कार्ड धारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। 15 करोड़ लाभार्थी का ऑनलाइन सत्यापन करने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के लिए जरूर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। अनाज और अन्य राशन के वितरण में पारदर्शिता लाने कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार किया जाकर ई पॉश मशीन के जरिए आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन करना होगा। इस प्रक्रिया को अगले 5 से 6 माह में पूरा करने की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा से भी 80000 दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। तौल मशीन इस सीधे ई पॉश मशीन से जोड़ी जाएगी। जिससे जितना अनाज लाभार्थी को तौल कर दिया जाएगा, उतने ही की रसीद तत्काल निकलकर ई पॉश मशीन आपको देगी।

हिमाचल : 2 महीने का कोटा सितंबर में उपलब्ध कराने का निर्णय

हिमाचल सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई इसके तहत तब लाभार्थियों को 2 महीने का राशन एक बार में उपलब्ध कराया जाएगा। अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण राशन डिपो तक राशन नहीं पहुंच पाया था। उपभोक्ता सस्ता राशन खरीदने में असमर्थ थे। अब अगस्त और सितंबर महीने का कोटा हितग्राहियों को सितंबर महीने में ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

राशन कार्ड धारक को 14 किलो आटा सहित 5 किलो चावल का लाभ दिया जाएगा। बाजार मूल्य से आदि कीमत पर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मलका, माश और चना या मूंग दाल उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही तेल, चीनी और 1 किलो नमक सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी।