मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में तेजी के साथ फैलते कोरोना ने भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भी अपनी चपेट में ले लिया है। 92 साल की लता दीदी (Lata Didi) को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। अच्छी बात ये है कि लत डीडी को कोरोना के हलके लक्षण हैं।
लता मंगेशकर की भांजी रचना ने उनके स्वास्थ्य के बारे में समाचार एजेंसी ANI को बताया कि ” अभी वे ठीक हैं, उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान रखें और दीदी के लिए दुआएं करें।”
ये भी पढ़ें – Corona update: इंदौर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 948 लोग पॉजिटिव
"She is doing fine; has been kept in ICU only for precautionary reasons considering her age. Please respect our privacy and keep Didi in your prayers," singer Lata Mangeshkar's niece Rachna to ANI
— ANI (@ANI) January 11, 2022
ये भी पढ़ें – मंत्री उषा ठाकुर का बेतुका बयान, तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत
लता मंगेशकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बॉलीवुड सहित पूरी दुनियां में फैले उनके फैंस ने दुआ करना शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना ने महाराष्ट्र को इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित कर रखा है, कई फ़िल्मी हस्ती इसकी चपेट में हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में 33470 नए मामले सामने आये इनमें से 13648 मामले अकेले मुंबई में ही निकले।