रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड की सोरेन सरकार ने पेंशनरों (pensioners) को बड़ी राहत दी है। अब विधवा पेंशन (IGNWPS) पाने के लिए राशन कार्ड रखना अनिवार्य नहीं होगा। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है।उन्होंने साफ कहा है कि विधवा पेंशन पाने के लिए अब राशन कार्ड (Ration card) की जरूरत नहीं होगी। असहाय विधवाओं को सरकार पेंशन मुहैया कराएगी।
UPSESSB TGT Result 2021 : सरकार ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक, मिलेंगे 12610 नए टीचर
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) गोड्डा जिले में 34.58 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे थे, जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि विधवा पेंशन के लिए राशन कार्ड आदि की आवश्यकता नहीं रहेगी। जो विधवा असहाय हैं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ और झारखंड सरकार (Jharkhand government) की ओर से पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।
MP News: दिवाली से पहले राज्य शासन का एक और बड़ा फैसला, आदेश जारी
इसके अलावा सीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों को मिड-डे मील में सप्ताह में छह दिन अंडा मिलेगा। वही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो पदाधिकारी जनता की नहीं सुनेंगे उन्हें सरकारी सेवा में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। हमारी सरकार उन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखायेगी