शिमला, डेस्क रिपोर्ट।हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।राज्य बिजली बोर्ड ने कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर्स के लिए नया स्केल देने की अधिसूचना जारी कर दी है।इसका लाभ करीब 30 हजार पेंशनरों को मिलेगा 3 से 15 हजार रुपए की मासिक पेंशन में इजाफा होगा।वही जनवरी 2016 से अप्रैल 2022 तक एरियर के लिए इंतजार करना होगा, इसका भुगतान बाद में सरकार की ओर से तय नियमों के तहत किया जाएगा।
Madhya Pradesh: राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, डाटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार, ऐसे मिलेगा ग्रामीणों को लाभ
खास बात ये है कि बोर्ड के इस फैसले का लाभ बिजली बोर्ड के पेंशनर्स के साथ पारिवारिक पेंशन लेने वालों को भी मिलेगा। इससे बिजली बोर्ड पर मासिक 15 से 20 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। प्रदेश सरकार के फैसले के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया था, जिसके बाद इसकी अधिसूचना जारी की गई है, पेंशनरों को वित्तीय लाभ देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन सभी पेंशनरों को संशोधित पेंशन का लाभ जनवरी, 2016 से मिलेगा। बिजली बोर्ड सभी पेंशन धारकों को मई, 2022 यानी इसी महीने से पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जून महीने में जो पेंशन आएगी, उसमें संशोधित लाभ जुड़े होंगे। वही एरियर के लिए अभी इंतजार करना होगा। जनवरी 2016 से अप्रैल 2022 तक का एरियर राज्य सरकार से विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा।