10000 से ज्यादा पेंशनरों की अटकी पेंशन की राशि, जानें कारण ?

Pooja Khodani
Published on -
pension news

नैनीताल, डेस्क रिपोर्ट।Pension News. एक तरफ उत्तराखंड में नैनीताल हाई कोर्ट ने वन विकास निगम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पेंशन निर्धारण को लेकर राज्य सरकार व कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।वही दूसरी तरफ नैनीताल जिले के 10500 पेंशनरों के 22 करोड़ रुपये आरबीआई में अटक गए है, जिसके लिए पेंशनर्स लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे है।

अब मई-जून तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट-शेड्यूल, ये ट्रेनें आज रद्द, 5 जून से स्वदेश दर्शन ट्रेन

2 मई को मोबाईल पर मैसेज आने के बावजूद नैनीताल जिले के 10500 पेंशनरों के 22 करोड़ रुपये आरबीआई में अटक गए है। अबतक पेंशनरों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है, जिसके चलते पेंशनर ट्रेजरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है।जांच के बाद अधिकारियों ने इस पैसे को जारी करने के लिए आरबीआई को पत्र जारी किए है। उधर, सहायक कोषाधिकारी ने डाटा सेंटर को मेल भेजकर पेंशन को जारी करने की मांग की है।

यह भी पढ़े… MP Police Recruitment 2022: पुलिस भर्ती पर बड़ी अपडेट, इन अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट, जानें नियम

सहायक कोषाधिकारी का कहना है कि 2 मई को 10500 पेंशनरों के लिए 22 करोड़ रुपये जारी करने का मैसेज सभी पेंशनरों के पास पहुंचा था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण आरबीआई के पास यह पैसा अटक गया और यह पैसा पेंशनरों के खाते में नहीं जा सका। इसके लिए डाटा सेंटर को मेल भेजी गई है। 2-3 दिन में पेंशनरों के खाते में पेंशन आ जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News