नैनीताल, डेस्क रिपोर्ट।Pension News. एक तरफ उत्तराखंड में नैनीताल हाई कोर्ट ने वन विकास निगम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पेंशन निर्धारण को लेकर राज्य सरकार व कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।वही दूसरी तरफ नैनीताल जिले के 10500 पेंशनरों के 22 करोड़ रुपये आरबीआई में अटक गए है, जिसके लिए पेंशनर्स लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे है।
अब मई-जून तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट-शेड्यूल, ये ट्रेनें आज रद्द, 5 जून से स्वदेश दर्शन ट्रेन
2 मई को मोबाईल पर मैसेज आने के बावजूद नैनीताल जिले के 10500 पेंशनरों के 22 करोड़ रुपये आरबीआई में अटक गए है। अबतक पेंशनरों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है, जिसके चलते पेंशनर ट्रेजरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है।जांच के बाद अधिकारियों ने इस पैसे को जारी करने के लिए आरबीआई को पत्र जारी किए है। उधर, सहायक कोषाधिकारी ने डाटा सेंटर को मेल भेजकर पेंशन को जारी करने की मांग की है।
यह भी पढ़े… MP Police Recruitment 2022: पुलिस भर्ती पर बड़ी अपडेट, इन अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट, जानें नियम
सहायक कोषाधिकारी का कहना है कि 2 मई को 10500 पेंशनरों के लिए 22 करोड़ रुपये जारी करने का मैसेज सभी पेंशनरों के पास पहुंचा था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण आरबीआई के पास यह पैसा अटक गया और यह पैसा पेंशनरों के खाते में नहीं जा सका। इसके लिए डाटा सेंटर को मेल भेजी गई है। 2-3 दिन में पेंशनरों के खाते में पेंशन आ जाएगी।