लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से भाजपा विधायक अशोक चंदेल को हाईकोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। उन्हें 22 साल पुराने हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है। उन्हें 26 जनवरी, 1997 को पांच लोगों की हत्या में शामिल होने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति डी के सिंह ने 10 अन्य को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
पीड़ित परिवार के राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मेरे परिवार के तीन सदस्य बड़े भाई राजेश शुक्ला, राकेश शुक्ला और भतीजा गणेश को हमारे सुरक्षा गार्ड के साथ मार दिया गया था। उन्होंने कहा कि निचली अदालत द्वारा आरोपियों को बरी किए जाने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।