कोरोना से हारी BJP विधायक किरण माहेश्वरी, इलाज के दौरान निधन, पार्टी में शोक लहर

Kiran Maheshwari

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (COVID-19) का कहर अब भी खत्म नही हुआ है। लगातार नेताओं के निधन की खबरें सामने आ रही है। अब राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी (Kiran Maheshwari ) कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई है।देर रात गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है।पीएम और लोकसभा स्पीकर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों राजसमंद (Rajsamand Assembly Constituency) विधायक माहेश्वरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।बताया जा रहा है कि माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं, वे कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)