भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (ram swaroop sharma) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के पास स्थित अपने आवास में उन्होने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा था। इसी बीच उनके निधन की खबर आई है।
जानकारी के अनुसार अपने दिल्ली निवास पर 62 साल के बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका मिला। अपनी बीमारी के कारण वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में भी चल रहे थे। इससे पहले खबर आई थी कि राममनोहर लोहिया अस्पताल में बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है। लेकिन अब जानकारी आ रही है कि उन्होने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। उनके निधन के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होने लिखा है कि हमारे वरिष्ठ साथी श्री राम स्वरूप शर्मा जी के निधन से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सांसद, हमारे वरिष्ठ साथी श्री राम स्वरूप शर्मा जी के असमय निधन से बहुत दुःख पहुंचा है।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 17, 2021