Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंची NDA, यहां देखें कांग्रेस सहित किस पार्टी के पास उच्च सदन में कितने सांसद   

तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी उसने 10 सीटों पर जीत हासिल की इसमें उत्तर प्रदेश की 10 में से 8, कर्नाटक की 4 में 1 और हिमाचल की 1 सीट पर जीत दर्ज की , भाजपा को यूपी और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का लाभ मिला। 

Atul Saxena
Published on -

Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा में पिछले दिनों हुई 56 सदस्यों की विदाई के बाद नए सदस्यों के लिए हुए चुनावों में NDA ने अच्छा स्कोर किया है, पिछले दिनों 27 फरवरी को सम्पन्न हुए इसमें भारतीय जनता पार्टी ने कुल 30 सीटें जीती हैं जिसमें 20 निर्विरोध और 10 पर मतदान के बाद जीत हासिल की, इन संख्या को मिलाकर उच्च सदन यानि राज्यसभा में भाजपा की सदस्य संख्या 97 हो जाएगी और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के सांसदों की संख्या 117 हो जाएगी जो बहुमत 121 से कुछ कदम दूर ही रह गई है।

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है इसमें से तीन राज्यों उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ जबकि शेष 13 राज्यों में निर्विरोध सांसद चुने गए जिनकी संख्या 41 है, तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी उसने 10 सीटों पर जीत हासिल की इसमें उत्तर प्रदेश की 10 में से 8, कर्नाटक की 4 में 1 और हिमाचल की 1 सीट पर जीत दर्ज की , भाजपा को यूपी और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का लाभ मिला।

MP

240 सदस्यों वाले उच्च सदन राज्यसभा की सीटों के गणित पर नजर डालें से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है उसके पास 97 सांसद हैं और उसके गठबंधन एनडीए के पास 117 सांसद हैं, भाजपा के बाद कांग्रेस 29 सदस्यों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है, राज्यसभा में टीएमसी के 13, वाईएसआरसीपी के 11, डीएमके के 10, आम आदमी पार्टी के 10, बीजू जनता दल के 9, राष्ट्रीय जनता दल के 6, बीआरएस के 5, सीपीएम के 5, अन्नाद्रमुक के 4, जनता दल यूनाइटेड के 4, समाजवादी पार्टी के 4 सदस्य राज्यसभा में हैं।

इसके अलावा एनसीपी, सीपीआई, सीपीआईएम, शिवसेना, जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के पास 2-2, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी), केरल कांग्रेस(एम) एमडीएमके, यूपीपी, इन्डियन मुस्लिम लीग, तमिल मनिला कांग्रेस, आरएलडी, आरपीआई, एनपीपी, एमएनएफ, पत्तली मक्कल काची, असम गण परिषद्, जेडीएस के पास 1-1 सांसद है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News