सीएम शिवराज और नरेंद्र तोमर ने अस्पताल पहुंचकर ली सांसद चौहान के स्वास्थ्य की जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान (MP Nand Kumar Singh Chauhan) के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह (Rampal Singh) दिल्ली (Delhi) के मेदान्ता अस्पताल पहुंचे व हाल जाना। उन्होंने नंदकुमार चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह व दामाद जयदीप सिंह से मुलाक़ात की।

सीएम शिवराज और नरेंद्र तोमर ने अस्पताल पहुंचकर ली सांसद चौहान के स्वास्थ्य की जानकारीबता दें कि भाजपा नेता नन्दकुमार सिंह चौहान  के बिगड़ते स्वास्थ्य के बाद उन्हे भोपाल से दिल्ली शिफ्ट किया गया है। चौहान के संसदीय क्षेत्र में लगातार उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ कई  स्थानों पर एक साथ सुंदरकांड का पाठ, महामृत्युंजय के जप व अन्य अनुष्ठान समर्थकों, कार्यकर्ताओ द्वारा जारी हैं।  शुक्रवार को भाजपा नेता पोपेंद्र सिंह बग्गा,मण्डल अध्यक्ष कु.टिकेन्द्रप्रताप सिंह द्वारा प्रसिद्ध बगलामुखी धाम नलखेड़ा में गुप्त नवरात्र के प्रथम दिवस ही हवन कर सांसद चौहान के दीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।