सीएम के अजब बयान के बाद कुंभ पर कोरोना का साया

हरिद्वार, डेस्क रिपोर्ट। हरिद्वार (Haridwar) में 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या (Somvati amavasya) का शाही स्नान कड़ी चुनौती और संतों की नाराजगी के बाद भी निर्धारित समय पर पूरा हुआ। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में दूसरे शाही स्नान में करीब 31 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा की आस्था की डुबकी लगाई। हरकी पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस भीड़ की तुलना पिछले साल दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में हुए मरकज से की। जिसके जवाब में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने कहा कि महाकुंभ की तुलना मरकज से नहीं का जा सकती है। क्योंकि मरकज एक हॉल के अंदर था। लेकिन कुंभ में ऐसा नहीं है। गंगा मां के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

यह भी पढ़ें:-कैट की मांग, लॉकडाउन की स्थिति में व्यापारियों को मुआवजा दे सरकार


About Author
Avatar

Prashant Chourdia