शिक्षकों-कर्मियों को CM का बड़ा तोहफा, वेतन में वृद्धि का ऐलान, अब खाते में आएंगे 10 हजार रुपए, नियमितकरण पर भी अपडेट

इन शिक्षकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के बजाय अब दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।इस फैसले से 1,121 गण शिक्षार्थियों को फायदा होगा।

Pooja Khodani
Published on -
hp news

Temporary Teachers Honorarium hike : आंगनवाड़ी कर्मियों और उनकी सहायिकाओं का मासिक पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद अब ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने अस्थायी शिक्षकों को भी तोहफा दिया है। सीएम नवीन पटनायक ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले  ओडिशा के अस्थायी शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने तथा ओडिशा शिक्षक अर्हता परीक्षा (ओटेट) उत्तीर्ण कर चुके अध्यापकों की सेवाएं नियमित करने की घोषणा की।

अब हर मिलेंगे दस हजार रुपए

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को अस्थायी शिक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की घोषणा की। अस्थायी शिक्षक, जिन्हें ‘गण शिक्षक’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने ओटीईटी पास नहीं किया है, उन्हें बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा। इन शिक्षकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के बजाय अब दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।इस फैसले से 1,121 गण शिक्षार्थियों को फायदा होगा।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)