कर्नाटक हाईकोर्ट से कांग्रेस को मिली राहत, अब ब्लॉक नहीं होगा कांग्रेस का ट्विटर एकाउंट

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (Congress) पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने व फिल्म केजीएफ-2 के म्‍यूज‍िक के कथित कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेंगलुरु स‍िव‍िल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। दरअसल, सोमवार को बेंगलुरु की एक स‍िव‍िल कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों ट्विटर एकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। साथ ही कोर्ट ने पार्टी से पोस्ट किए गए तीन ट्वीट्स को हटाने का आदेश भी दिया था।

यह भी पढ़े…डॉ गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा में लोडेड कट्टा लेकर घुसा युवक


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”