रायपुर| लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है| छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वनवास ख़त्म हो गया है| यहां बड़ा उलटफेर हुआ है, 15 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी की करारी हार हुई है| वहीं अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कांग्रेस को जीत की बधाई दी| वहीं पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी भी स्वीकार की है| उन्होंने कहा इससे पहले जब हमारी जीत हुई तो इसका श्रेय मुझे दिया गया था, इसलिए अब हार की जिम्मेदारी भी स्वीकारता हूँ| वहीं उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि इन चुनावों का 2019 के लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा|
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्ता में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है। अभी तक के जो ट्रेंड हैं उसके मुताबिक कांग्रेस 90 में से करीब 64 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी महज 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है। रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है| वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनाव परिणाम पर कहा कि अगर मैं जीत का श्रेय लेता हूं तो मुझे हार की जिम्मेदारी भी स्वीकार करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे 15 सालों तक राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिला| उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफ़ा दे दिया है|