रायबरेली।
बीते दिनों यूपी से भाजपा सांसद द्वारा अपनी ही पार्टी के विधायक की जूतों से पिटाई का मामला सामने आया था। अब यूपी के रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता की चप्पलों से पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि हिन्दू युवा वाहिनी के नेता ने प्रियंका गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और अभद्र टिप्पणी की।जिससे नाराज कांग्रेसियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
घटना रविवार को उस वक्त की है जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से प्रयागराज जा रही थीं। इस दौरान रायबरेली की सिविल लाइन में कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके अभिनंदन के लिए खड़े थे इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक आशीष पाठक अपने अन्य पदाधिकारी आ पहुंचे और प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिससे कांग्रेसी आग बबूला हो गए और कहासुनी गालीगलौज तक पहुंच गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने आशीष पाठक की जूते से पिटाई कर दी।बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए हाथ में फूल मालाएं लेकर खड़े थे, इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी वहां पहुंच गए और प्रियंका गांधी वाड्रा – सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों ओर से मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहले जमकर गाली गलौज हुआ और उसके बाद नेताओं ने हाथ में जूते पकड़कर एक दूसरे पर चलाने शुरू कर दिए। हाईवे पर हुए हंगामे की खबर पाकर सीओ, एडीएम मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नेता आशीष पाठक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला और हिमांशु श्रीवास्तव ने उनकी पिटाई की है। शिकायत मिली है मामले की जांच कर दोषियों पर कर्रवाई की जाएगी।
सांसद और विधायक की ‘जूतेबाजी’ का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले कलेक्ट्रेट में योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन की अगुआई में 6 मार्च को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच जमकर जूते चले थे। घटना के बारे में कहा जा रहा था कि सांसद ने विधायक को 7 बार जूते से मारा थे। जिसके बाद विधायक बघेल ने उन्हें 2 थप्पड़ मारे थे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।