COVID-19 JN.1 Variant: नया साल आने में महज पांच दिन ही बचे हैं। लेकिन देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है। अलग-अलग राज्यों में तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में बीते 24 घंटों में 628 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हुए हैं। वहीं कोविड का नया वैरिएंट JN.1 से भी संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है।
नए वैरिएंट JN.1 धीरे-धीरे बढ़ रही संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 भी मरीजों में मिल रहे हैं। वहीं इस नए वैरिएंट के 63 मामले 24 दिसंबर तक सामने आ चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा गोवा में 34 मामले सामने आए हैं। जबकि इसके बाद महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।
इन राज्यों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
कोविड 19 ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिसके मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जो कि देश के लिए काफी चिंता विषय है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मरीजों की पुष्टि हो रही है। जिनमें केरल में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आपको बता दें बीते 24 घंटे में 128 नए मरीजों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना के कारण एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल राज्य में 3128 कोरोना संक्रमण के मरीज सक्रिय हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य में भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या बीते 24 घंटे में 50 हो गई है। जिसमें से कोविड 19 के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 बताई जा रही है।
आपको बता दें कोविड 19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BA.2.86 से बना हुआ है। वहीं साल 2022 की शुरूआत में BA.2.86 के कारण कोविड 19 के मामलों में तेजी से बढ़ रहे थे। लेकिन यह ज्यादा तेजी से फैल नहीं पाया था।