मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने की छापेमारी, 8.40 करोड़ का सोना बरामद; एक व्यक्ति गिरफ्तार

Sanjucta Pandit
Published on -
gold silver

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट | मुंबई के एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कस्टम डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट से 16 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 8.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर तहलका मच गया। इसके साथ ही चेकिंग सख्त कर दी गई, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

यह भी पढ़ें – जबलपुर : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए विस्फोट में झुलसे कर्मचारी की मौत

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, सोना एक भारतीय नागरिक के पास से मिला है, जो इथियोपिया से मुंबई आया था। दरअसल, कस्टम डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने पुलिस संग संयुक्त कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया। जिसमें एक भारतीय नागरिक के पास से 16 किलो सोना जब्त किया गया। जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, उससे पुछताछ जारी है। बता दें कि कस्टम डिपार्टमेंट ने पिछले 24 घंटे में दो बार बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – हजारों कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, हड़ताल का ऐलान, एरियर-महंगाई भत्ता और बोनस समेत कई मांग

इससे पहले 13 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट से 15 किलो सोना समेत 22 लाख रुपए की वैल्यू की विदेशी मुद्रा को जब्त किया गया था। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा गई थी। जिसके बाद इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और एयरपोर्ट पर चैकिंग में कडाई कर दी गई। यह कार्रवाई डिपार्टमेंट ने 11-12 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की थी। केवल इतना ही नहीं, कस्टम विभाग ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है। बता दें कि कुछ भारतीय Emirates flight EK 500 का विमान लेकर दुबई से मुंबई आ रहे थे, जिसमें से विभाग ने 9.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था, जिसकी कुल कीमत 5.20 करोड़ रुपए था। इसके अलावा सूडान का एक नागरिक Emirates flight EK-504 की फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया था। तलाशी लेने पर उसके पास से 973 ग्राम सोना बरामद किया गया था, जो कि वैक्स एग्स फॉर्म में था। इसके साथ ही 51 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई थी। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – China Politics : तीसरी ताजपोशी से पहले जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन, तानाशाही के आरोप, हिरासत में 14 लाख लोग, बगावत को दबाने लॉकडाउन का सहारा

भारी मात्रा में सोना और विदेशी मुद्रा जब्त होना कोई आम बात नहीं है। लगातार दूसरे देश से लोग सोना भारत ला रहे है। इन सबके पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच तेजी से की जा रही है। कस्टम विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने काफी सफलता हासिल की है और इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों से पुलिस की टीम पुछताछ कर रही है। सभी के आवश्यक दस्तावेज, आदि की तलाशी ली जा रही है। पूरी तरह से छानबीन भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – MP News: किसानों के लिए अच्छी खबर, सहकारिता विभाग ने जारी किए ये निर्देश, 6 जिलों को मिलेगा लाभ


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News