Aurangabad Accident: औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, 40 लोग हुए घायल; इलाज जारी

Sanjucta Pandit
Published on -

पटना, डेस्क रिपोर्ट | छठ का महापर्व कल नहाए खाए के साथ शुरू हो चुका है। बिहार (औरंगाबाद), झारखंड व यूपी में इस साल लगभग दो साल बाद इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बता दें कि इन राज्यों में यह त्यौहार करीब हर घर में होता है। इसी कड़ी मेंबिहार के औरंगाबाद जिले में नहाए खाए के दिन प्रसाद बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई। दरअसल, यहां प्रसाद बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेंगे 3 तोहफे, DA में 3% वृद्धि संभव, 18 महीने के एरियर पर फैसला जल्द, खाते में आएंगे 1.50 लाख! 

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दो दर्जन लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक है। वहीं, अभी भी 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जारी अभी भी जांरी है। बताया जा रहा है कि, अनिल गोस्वामी के घर पर छठ का पर्व हो रहे थे तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक होने लगा, जब तक उनको इस बात की भनक पड़ी तब तक काफी देर हो चुका था और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते-ही-देखते आग के लपटों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है।

यह भी पढ़ें – Khandwa : 6 साल की मासूम के साथ मौलाना ने की गंदी हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में पुलिसकर्मी मो. मोजीम, अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद के चैयरमैन प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा, मिराज आलम, मो. बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साव, आरएन गोस्वामी, सुदर्शन कुमार, मो. नईम, राज कुमार, प्रभात कुमार, मो. शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मो. असलम, मो. नेजाम, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मो. साबिर, मो. अरबाज, छोटू आलम का नाम शामिल है। जिन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – कुछ तो गङबङ है : सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार व विभाग की राशि में 11 करोड़ का अंतर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News