DA Hike, Employees DA Hike, VDA Hike : डीए में वृद्धि की राह देख रहे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों के तिमाही महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी किए गए है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक कर्मचारियों को इसी महंगाई भत्ते के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए श्रम और रोजगार में मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 30 जून 2023 की स्थिति में 378.58 से बढ़कर 385.97 तक पहुंच गया है। जिसके परिणाम स्वरुप इसमें 7.39 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके तहत ही औद्योगिक श्रमिकों के परिवर्तनीय महंगाई भत्तों की दरों में संशोधन किया जाएगा। यह 1 अक्टूबर से दिसंबर तक प्रभावी होगी। इसके उपरांत जनवरी में एक बार फिर से महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाएगा।
इसके तहत जिन श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में संशोधन किया गया है, उनमें रेलवे के गुड्स शेड, पार्सल कार्यालय, अन्य गुड्स-शेड, गो-डाउन, गोदामों और अन्य समान रोजगारों में लोडिंग और अनलोडिंग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए गोदियाँ और बंदरगाह; हवाई अड्डों (अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों) पर यात्रियों और सामान और कार्गो की ढुलाई करने वाले के वीडीए की दरें संशोधित की गई है।
1 अक्टूबर 2023 से 3 महीने के लिए होने वाले महंगाई भत्ते की तरह भी निर्धारित की गई है।
- A क्षेत्र के लिए महंगाई भत्ते की दर 228 रुपए तय की गई है
- जबकि B क्षेत्र के लिए बड़ा की दर 191 रुपए तय की गई है।
- इसी तरह C क्षेत्र के लिए महंगाई भत्ते 154 रुपए निर्धारित की गई है।
इतना बढ़ेगा वेतन
- महंगाई भत्ते में संशोधित दरों के साथ ही A श्रेणी के कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन 523 के साथ महंगाई भत्ता 228 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें प्रतिदिन 751 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- जबकि B श्रेणी के कर्मचारियों को 437 रुपए बेसिक वेतन सहित 191 रुपए महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे में प्रतिदिन उन्हें 628 रुपए कल अब दिया जाएगा।
- वही C श्रेणी के कर्मचारियों के लिए मूल वेतन 350 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता 154 रुपए प्रतिदिन की दर से निर्धारित किया गया है। ऐसे में उन्हें 504 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 22600 तक हो सकते हैं।