DDCA की बैठक में चले लात घूसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Published on -

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की रविवर को हुई बैठ का है। बैठक में एसोसिएशन के बीच आरोप प्रत्यारोप के चलते हालात बिगड़ गए। और सदस्यों के बीच जमकर लात घूसे को बारिश होने लगी। यह नज़ारा क्रिकेट जगत को शर्मसार करने वाला था। 

इस घटना का वीडियो वायरल होने से DDCA पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में हुई इस बैठक में मंच पर पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो बीसीसीआई, सौरव गांगुली और जय शाह को टैग करते हुए शेयर किया। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, यह भी भारतीय क्रिकेट है। उपद्रवी व्यक्ति खेल चला रहे हैं। इनमें से हर किसी ने खेल का अपमान किया है। यह डीडीसीए की एजीएम है। मुझे नहीं पता कि इससे बुरा क्या हो सकता है। इस तरह के लोगों पर तुरंत एक्शन ली जानी चाहिए। लोग बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से मीटिंग में माहौल बिगाड़ने वाले इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  कर रहे हैं. हालांकि माना भी जा रहा है कि क्रिकेट और उसकी कार्य प्रणाली की छवि को लेकर गंभीर रहने वाले गांगुली इस मामले पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News