राहुल को ‘पप्पू’ कहकर फंसे भाजपा सांसद, महिला ने लगा दी क्लास, वायरल हुआ वीडियो

Published on -
devajibhai-banswara-says-rahul-gandhi-pappu-congress-councillor-protest

बांसवाड़ा | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के लिए विरोधी दल के नेताओं द्वारा अक्सर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है, कई बार उनके लिए ‘पप्पू’ और ‘बाबा’ शब्द का उपयोग किया जाता है| लेकिन एक भाजपा सांसद को अब यह कहना बड़ा भारी पड़ा है|  राजस्थान में चुनावी सरमगर्मीयां तेज हो गई है, यहां आरोप प्रत्यारोप, जुबानी हमले जोर पर चल रहे हैं| इस बीच बांसवाड़ा में बीजेपी सांसद देवजी भाई को कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बुलाना भारी पड़ गया। एक महिला पार्षद ने नेताजी को जमकर खरी खोटी सुना दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  राजस्थान के बांसवाड़ा में भाजपा सांसद देवजी भाई चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे| प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बोल दिया, जिससे वहां मौजूद कांग्रेस पार्षद सीता डामोर को गुस्सा आ गया और वह उनसे भिड़ गईं| न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो जारी किया है| बाद में सांसद को माफी मांगनी पड़ी।  

बीजेपी सांसद देवजी भाई को फटकार लगाती महिला पार्षद का विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पार्षद बार-बार बीजेपी सांसद से पूछ रही हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोल दिया? वह कह रही हैं कि जिस तरह से पीएम मोदी हम सबके लिए सम्माननीय हैं, वैसे ही राहुल गांधी भी हैं। वह (राहुल) भी सम्माननीय हैं और सम्माननीय रहेंगे। कांग्रेस पार्षद सीता डामोर ने एएनआई से कहा, ‘उन्होंने (भाजपा सांसद) कहा ‘पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा.’ यह गलत है, इसलिए मैंने इसका विरोध किया. वह कैसे हमारे राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह सकते हैं.’

गौरतलब है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा| इसके साथ ही इसी दिन तेलंगाना में भी वोटिंग है| चुनाव की मतगणना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को होगी| मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान हो चूका है| तीनों राज्यों में वर्तमान में भाजपा की सरकार है| तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव पर देश भर की निगाहें टिकी हैं| 





About Author

Mp Breaking News

Other Latest News